ASUS Zenfone 9 Launch: 28 जुलाई को लॉन्च होगा, जानें फीचर्स और कीमत

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

ASUS Zenfone 9 Launch: ASUS ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से कन्फर्म किया है कि उसका नया स्मार्टफोन, Zenfone 9, 28 जुलाई को लॉन्च होगा। स्मार्टफोन मई 2021 में लॉन्च किए गए Asus Zenfone 8 का सक्सेसर है।

Asus Zenfone 9
ASUS Zenfone 9 Launch

Asus अपने नए स्मार्टफोन Zenfone 9 को 28 जुलाई को लॉन्च करेगा। Zenfone 9 स्मार्टफोन, Asus Zenfone 8 का सक्सेसर है। हाल ही में, हैंडसेट का एक promo video online पोस्ट किया गया था, जिसमें फोन के कुछ प्रमुख Specifications का खुलासा किया गया था। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

ASUS ने अपनी वेबसाइट के द्वारा यह घोषणा किया है कि उसका नया स्मार्टफोन, ASUS Zenfone 9, 28 जुलाई को लॉन्च होगा। इस इवेंट को YouTube पर न्यूयॉर्क में सुबह 9 बजे, बर्लिन में दोपहर 3 बजे और ताइपे में रात 9 बजे (6:30 बजे IST) शुरू होगा। लॉन्च इवेंट को Youtube और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देखा जा सकेगा।

Asus Zenfone 9: Specifications

Asus Zenfone 9 में 5.9-इंच का फुल HD+ Samsung AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, यह डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है। Smartphone में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 Processor होगा। Smartphone को 16GB RAM और 512GB Storage के साथ आने की संभावना है।

Display5.90-inch Samsung AMOLED display
ProcessorQualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC
Front Camera12-megapixel
Rear Camera50-megapixel Sony IMX766
RAM16GB
Storage512GB
Battery Capacity4300mAh
OSAndroid 12

Asus Zenfone 9: Camera

फोन के कैमरा को लेकर बताया गया है कि Asus Zenfone 9 में डुअल रियर कैमरा setup देखने को मिलेगा। इसमें 50MP का Sony IMX766 लेंस से लैस प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा होगा। बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए नथिंग फोन (1), ASUS ROG फोन 6 और नॉर्ड 2T जैसे कई तगड़े डिवाइस में भी इस तरह का लेंस देखा गया है। वहीं ASUS Zenfone 9 में मिलने वाला प्राइमरी लेंस OIS सपोर्ट के साथ आएगा।

Asus Zenfone 9: Battery

यह डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स कस्टम यूजर इंटरफेस Android OS पर चलेगा। Smartphone में 4300mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30W Fast Charger को सपोर्ट करेगी। फोन में Dual Steario Speaker और 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिल सकता है। Asus Zenfone 9 के पास वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है।

Asus Zenfone 9: Price

Asus Zenfone 9 की कीमत को लेकर अनुमान लगाया गया है कि यह करीब €800-900 के आसपास लॉन्च होगा, यानी भारतीय कीमत के अनुसार इसे करीब 64,700 रुपये से लेकर 72,800 रुपये के आस-पास पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

Follow us on Facebook

Leave a Comment

close