Google Pixel 6A India Launch: भारत में जल्द होगा लॉन्च, क़ीमत और तारीख़ हुई लीक

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

Google Pixel 6A India launch: भारत में Google जल्द ही अपना Pixel 6A स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है, मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस Smartphone को भारत में इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Google Pixel 6A Smartphone का एक अलग सेगमेंट का है। भारत में Pixel lovers काफी वक्त से Pixel Smartphone लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। Google ने इस बार अपने High-end Smartphone भारत में लॉन्च ही नहीं किए। अब लगभग ये तय है कि भारत में Google Pixel 6A Smartphone आ रहा है।

Google Pixel 6A भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार Pixel 6A को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। Google Pixel 6A की क़ीमत भी लीक हुई है, बताया जा रहा है कि कंपनी भारत में इसकी कीमत 40000 रुपये से ज्यादा ही रखेगी।

भारतीय बाजार में A सीरीज़ लॉन्च किए जाते हैं और पिछली बार कंपनी ने भारत में Pixel 5A लॉन्च किया था Pixel 6A उसी को रिप्लेस करेगा।

Google Pixel 6A की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के ज़रिए की जा सकती है। Google Pixel 6A का डिज़ाइन Pixel 6 सीरीज़ से मिलता जुलता ही और इसमें भी गूगल का अपना मोबाइल प्रोसेसर Tensor दिया गया है।

Pixel 6A को दूसरे मार्केट्स में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है जिससे से भारत में भी इसकी क़ीमत का अनुमान लगाया जा सकता है।

Google Pixel 6A India launch
Google Pixel 6A India launch

Google Pixel 6A Specifications

Google Pixel 6A में 6.1 इंच की Full HD+ AMOLED Display दी गई है। कंपनी ने OLED पैनल इस्तेमाल किया है। इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। प्रोटेक्शन के लिए ये फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसके साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें कंपनी ने अपना ही Tensor Titan M2 चिपसेट लगाया है।

Pixel Smartphone का एक बड़ा फैक्टर इनके सॉफ्टवेयर भी होते हैं, क्योंकि Pixel Smartphone जैसा Android एक्स्पीरिएंस किसी भी दूसरे Smartphone में मिलना मुश्किल है। कंपनी ने इस बार भी सॉफ्टवेयर स्ट्रैटिजी पर बेहतरीन काम किया है।

Google Pixel 6A में 6GB LPDDR5 RAM के साथ 128GB storage मिलती है। भारत में कंपनी एक ही वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफ़ोन में Android 12 दिया गया है। गूगल के इस फोन मे पाँच साल तक एंड्रॉयड अपडेट के साथ सिक्योरिटी पैच भी मिलते रहेंगे।

Camera

Google Pixel 6a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमेरी कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Battery

Pixel 6A में 4410mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, USB Type-C पोर्ट, Wifi 6 और WiFi 6E के साथ ब्लूटूथ 5.2 जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं।

Google Pixel 6A India launch: Specifications

Display6.1-inch FHD+
Refresh rate60Hz
RAM6GB
Storage128GB
Cameras12.2MP + 12MP dual
Front Camera8MP selfie shooter
Battery4306mAh
Charger18W fast charging
OSAndroid 12

ये भी पढ़ें –

Follow us on Facebook

Leave a Comment

close