Vivo V25 Pro Launch : अगर आप नया फोन खरीदने को सोच रहें है और आपका बजट 35 हजार से 45 हजार रुपये के बीच हैं तो ये खबर आपके काम की है। Vivo का नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने जा रही है, जिसकी कीमत 35 हजार से 45 हजार रुपये में होने का अनुमान है। V series का Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 17 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। Vivo कंपनी ने इसको लेकर ऑफिशियल घोषणा भी कर दी है।
परफार्मेंस के मामले में यह फोन काफी बेहतर साबित हो सकती है क्योंकि इसमे MediaTek Dimensity 1300 octa-core processor हो सकता है। इस फोन के processor को Mali-G 77 MC 9 GPU के साथ आ सकता है।
Vivo V25 Pro स्मार्टफोन एक design centric फोन है। Vivo V25 Pro फोन का display curved होगा और इसमें Fluorite AG Glass मिलेगा। Vivo के इस फोन का Modal No। V2158 है और इसका कलर-चेंजिंग back pannel feature V23 फोन की तरह ही होगा।
Vivo V25 Pro 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
Vivo V25 Pro फोन में 8GB RAM होगी। MediaTek Dimensity 1300 octa-core processor से युक्त इस फोन में Triple camera setup होगा। optical image stabilisation support के साथ 64MP primary sensor होगा। Vivo कंपनी ने बताया है कि फोन की screen 120Hz refresh rate वाली होगी।
Vivo V25 Pro फोन में 4830mAh की बड़ी बैटरी के साथ ही 66W fast charging support भी होगा, जिससे इसे बेहद कम समय में चार्ज किया जा सकेगा। यह फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा – नीला (Blue) और कला (Black)। नीले रंग वाली फोन में रंग बदलने की क्षमता होगी। कीमत की बात करें तो कंपनी के तरफ से कोई ऑफिसियल अनाउन्स्मेन्ट अब तक नहीं किया गया है, लेकिन मुमकिन है कि इस फोन भारत में लगभग 40 हजार रुपये के कीमत से शुरू होगी।
यहां से खरीद सकेंगे Vivo V25 Pro
Vivo V25 Pro फोन खरीदने के लिए आपको कई विकल्प मिलेंगे। इस फोन को ग्राहक अनलाइन Flipkart के अलावा Vivo store और अपने नजदीकी ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीद सकेंगे। यह फोन 17 अगस्त से भारत के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें –
- Asus Zenfone 9 launched
- OnePlus Nord Buds CE Launched in India
- भारत में लॉन्च हुआ iQOO 9T 5G
- Redmi K50 Ultra Launched: जाने कीमत और फीचर्स
Follow us on –