Acer Aspire 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

Acer (एसर) ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप Acer Aspire 7 को लॉन्च किया है। यह लैपटॉप 12th-Gen Intel Core प्रोसेसर से लैस है। इसमें Nvidia GeForce GTX ग्राफिक्स और इम्प्रूव्ड थर्मल परफॉर्मेंस भी दिया गया है। इसके पैनल में ब्लू लाइट शील्ड और Acer ExaColor टेक्नोलॉजी दी गई है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बेहतर विजुअल्स देगा।

बात करें कीमत की तो, Acer Aspire 7 को भारत में 62,990 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और एसर ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Acer Aspire 7
Acer Aspire 7

Acer Aspire 7 Specifications

Acer Aspire 7 में 15.6-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81.67% है। इसमें Acer ब्लू लाइट शील्ड और Acer ExaColor टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बेहतर विजुअल्स देता है।

लैपटॉप के इंटेल वेरिएंट में कोर i5-1240P प्रोसेसर दिया गया है, जबकि AMD मॉडल Ryzen 5-5500U CPU मिलता है। लैपटॉप के दोनों ही वेरिएंट में 4GB GDDR6 VRAM के साथ NVIDIA GeForce GTX 1650 GPU मिलता है। जबकि 8GB DDR4 स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 2 soDIMM मॉड्यूल की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और 6E का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.2 और थंडरबोल्ट 4 कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि, Aspire 7 गेमिंग लैपटॉप उनका बेस्ट सेलिंग गेमिंग लैपटॉप है। पावर बैकअप के लिए लैपटॉप में 50Wh बैटरी के साथ 135W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है, Laptop में 3 पिन 135 W AC Adaptor दिया गया है।

Display size15.60-inch
Display resolution1920×1080 pixels
ProcessorCore i5
RAM8GB
SSD512GB

ये भी पढ़ें

Follow us on Facebook

Leave a Comment

close