How to Block Phone Pe App: आज कल के भाग दौड़ भरी जिंदगी में डिजिटल काफी तेजी से बढ़ रही है। हम सभी डिजिटल तरीके भी बहुत सहजता से अपना रहे है। इसी कड़ी में हमलोग फोन से अनलाइन transaction बहुत कर रहे है। फोन रिचार्ज , गैस बिल,डीटीएच रिचार्ज हो या फिर utility bill pay करना हो, हम सभी डिजिटल पेमेंट करना पसंद करते है। इसको आसान बनाती है upi पेमेंट। upi पेमेंट के लिए हम सब कई तरह के apps इस्तेमाल करते है। उन्ही मे से कुछ है, Phone Pe, Paytm, BHIM, Google pay इत्यादि।
Cashless India और Digital India के इस दौर में पूरे भारत में UPI का प्रयोग बहुत जोर-सोर से हो रहा है। बाजार में हर जगह अब लोग अपने मोबाइल से पेमेंट करना पसंद करते है। हालांकि UPI से पेमेंट करने के लिए हमारे बैंक की डिटेल्स हमारे फोन में सेव हो जाती है। ध्यान दीजिए, अगर हमारा फोन कहीं चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो हमारा काफी नुकसान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि UPI यानी Unified Payment Interface पर चलने वाली पेमेंट ऐप्स में यूजर को सीधे अपने बैंक खाता से डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। इस प्रक्रिया में खाताधारक के बैंक खाते से पैसे निकाल कर पेमेंट लेने वाले के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती हैं।
अगर आप ने अपने मोबाईल फोन में प्राइवेसी सेटिंग (privacy settings) ऑन नहीं की हुई हैं और ऐसे में आपका फोन चोरी हो जाए तो इसकी काफी संभावना है कि चोर आपके लिंक किये हुए बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है। फोन खो जाने के बाद आपके पास इन ऐप्स को ब्लॉक करने का विकल्प भी होता है।
How to Block Phone Pe App
Phone Pe उपयोगकर्ता को सबसे पहले इसकी शिकायत के लिए 08068727374 या 02268727374 नंबर पर फोन करना होगा। फोन करने के बाद आप phone pe अकाउंट में हो रही समस्या को रजिस्टर करने के लिए बताये गए नंबर को दबाये। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेज जाता है। इस दौरान आपका फोन गुम हो चुका है इसलिए आपको ‘I have not received an OTP’ ऑप्शन चुनना होगा। उसके बाद सिम (SIM) या स्मार्टफोन के खो जाने की रिपोर्ट करने के विकल्प पर टैप करें। इसके बाद कस्टमर सपोर्ट टीम आपसे कुछ जानकारी पूछती है और फिर आपके phone pe अकाउंट को ब्लॉक करने में apps कंपनी आपकी मदद करती है।
इन तरीकों से आप Phone Pe अकाउंट को ब्लॉक कर अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। आप अपने phone pe or google pay का पिन नंबर न तो बताए न ही दिखाएं। अपनी गोपनिये जानकारी किसी के साथ साझा न करे। इससे आप को वित्तीय नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें –
- iQOO 10 Series Launch
- Redmi K60 Series के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
- How to Make UPI Payments Without an Internet Connection
Follow us on –