Infinix Note 12 5G Smartphone: Infinix Note 12 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इसमें 108MP का मेन कैमरा मिलेगा। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के कारण वह चर्चा में बना हुआ है।
कैमरा सेटअप के अलावा Infinix Note 12 5G में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। हालिया रिपोर्ट में फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा भी हो गया है। आइये, जानें भारत में कब लॉन्च होगा कंपनी का यह 5G स्मार्टफोन।
Infinix Note 12 5G Launch in India
Tipster Mukul Sharma ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि Infinix Note 12 5G को भारतीय बाजार में 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा नहीं की है।
हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही फोन की official launching date अनाउंस कर सकती है।
Infinix Note 12 5G Specification
बता दें कि भारत में Infinix Note 12 Series पहले ही लॉन्च हो चुकी है। हालांकि, इसमें 5G सपोर्ट वाला वेरिएंट नहीं मिलता है। लीक्स के मुताबिक, Infinix Note 12 सीरीज का अपकमिंग फोन 12 5G Bands सपोर्ट के साथ आएगा।
बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इसे किफायती दाम में लॉन्च करेगी।
Infinix Note 12 और Infinix Note 12 Turbo के Features
कंपनी Note 12 Series के तहत 2 स्मार्टफोन Infinix Note 12 और Infinix Note 12 Turbo लेकर आया था। इसमें 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। Note 12 में MediaTekHelio G88 प्रोसेसर और 6GB तक RAM दी गई है। वहीं, Turbo वेरिएंट MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है।
इसके अलावा इन दोनों फोन्स में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। इन स्मार्टफोन्स में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। जल्द ही कंपनी इस सीरीज के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग डेट की जानकारी शेयर कर सकती है।
ये भी पढ़ें
- How to Make UPI Payments Without an Internet Connection
- Poco C40
- Oppo K10 5G
- Top 5 Smartphones Under 10000 in India (July 2022)
- Best 5g Smartphones Under 15000 in India
- Motorola Moto G42 Specification, Features & Price
- Acer Aspire 7 भारत में हुआ लॉन्च
- गर्मियों में घूमने के दौरान बेहद काम आएंगे ये 5 गैजेट्स
Follow us on Facebook