Mivi DuoPods A350 Lounch: 50-घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए Mivi के सस्ते ईयरबड्स

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

Mivi DuoPods A350 Lounch: Mivi ने अपने नये ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत काफी कम रखी गई है। कंपनी इसे लॉन्च ऑफर के तौर पर कम कीमत पर बेच रही है। भारतीय ऑडियो प्रोडक्ट कंपनी Mivi ने अपना नया ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स (Truly Wireless Earbuds) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस Latest Device का नाम Mivi DuoPods A350 है, जिसे बहुत सारे शानदार फीचर्स के साथ पेश किया…

Mivi DuoPods A350 True Wireless Stereo (TWS) Earphones
Mivi DuoPods A350 Lounch True Wireless Stereo (TWS) Earphones

Mivi DuoPods A350 Specifications & Features

Mivi DuoPods A350 को स्ट्रेट स्टेम और इन-ईयर डिजाइन में पेश किया गया है। इसमें 13mm के बड़े डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20KHz तक है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट मौजूद है। इस ईयरबड्स में AAC और SBC कोडेक दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल MEMS माइक्रोफोन का भी सपोर्ट दिया गया है।

Mivi DuoPods A350 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, इससे क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इस डिवाइस में टच कंट्रोल्स भी मौजूद है। टच कंट्रोल्स का यूज मीडिया प्लेबैक कंट्रोल और स्मार्टफोन के वॉयस असिस्टेंट को यूज़ करने के लिए होता है। साथ ही इसमें 40mAh की बैटरी हर एक बड में दी गई है। यह playback time single चार्ज में 8.5 घंटे का देता है।

Mivi DuoPods A350 के चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि, 50 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम मिलता है। जबकि चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है।

Mivi DuoPods A350 Price

Mivi DuoPods A350 ईयरबड्स को 1299 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि लॉन्च प्राइस में इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को ब्लैक, व्हाइट, मिंट ग्रीन, स्पेस ग्रे और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसे ई-कॉमर्स साइट अमेज़न या कंपनी की साइट से भी खरीदा जा सकता है।

Mivi DuoPods A350 True Wireless Stereo (TWS) Specifications

General
BrandMivi
ModelDuoPods A350 True Wireless Stereo (TWS) Earphones
Price in India1299
Release date9th July 2022
ColourBlack
TypeEarphones
Headphone TypeIn-Ear
ConnectivityTrue Wireless Stereo (TWS)
Product details
MicrophoneYes
Water ResistantIPX4
Weight With Case (g)145
Sound features
Frequency Response Range20Hz-20,000Hz
Connectivity features
BluetoothYes
Bluetooth Version5.1
Bluetooth range (Metres)10
Battery features
Charging PortUSB Type-C
Battery Life (Hrs) Earpieces Only50
Battery Capacity (mAh) Earpieces40
Battery Capacity (mAh) Case500

ये भी पढ़ें

Follow us on Facebook

Leave a Comment

close