Oppo K10 5G: Oppo ने लॉन्च किया अपना मिडरेंज 5G स्मार्टफोन

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

Oppo India ने भारत में अपनी K Series का विस्तार करते हुए Oppo K10 5G को लॉन्च कर दिया है। Oppo K10 5G के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसमे Mediatek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के दावे के अनुसार Oppo K10 5G एक अल्ट्रा स्लिम फोन है जो कि 7.99mm पतला है।

Oppo K10 5G
Oppo K10 5G

Oppo K10 5G की कीमत

Oppo K10 5G की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। Oppo K10 5G को 15 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और ओसियन ब्लू दो कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस मोबाइल को सेल के पहले दिन लेने पर SBI, Kotak, Axis और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड्स यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.

GeneralSpecification
BrandOppo
ModelK10 5G
Release date15th June 2022
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)164.30 x 75.80 x 8.73
Weight (g)205
Battery capacity (mAh)5000
Removable batteryNo
Fast chargingSuper VOOC
ColoursMidnight Black, Ocean Blue

Oppo K10 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo K10 5G में 6.5 इंच की IPS LCD एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें एंड्रॉयड 12 के साथ Color OS 12.1 है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 5G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। ओप्पो के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo K10 5G में 5000mAh की powerful बड़ी बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है।

Processorocta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 8000-Max
RAM8GB, 12GB
Internal storage128GB, 256GB
Expandable storageYes
Camera
Rear camera64-megapixel (f/1.8) + 8-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras3
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera16-megapixel (f/2.05)
No. of Front Cameras1

ये भी पढ़ें

Follow us on Facebook 

Leave a Comment

close