Redmi K50i 5G भारत में 20 जुलाई को होगा लॉन्च

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

Redmi K50i 5G Launch Date in India: इसी महीने एक बार फिर से Redmi K सीरीज लौट कर आ रही है। कंपनी ने अपने आगामी Redmi Smartphone की Launch Date का खुलासा कर दिया है। देखें फोन के संभावित फीचर्स और कलर ऑप्शन्स से जुड़ी डीटेल।

Redmi K50i 5G Launch Date in India
Redmi K50i 5G Launch Date in India

Redmi K50i 5G Launch Date in India: Mobile निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi एक बार फिर से अपनी K सीरीज के अंतर्गत नए स्मार्टफोन्स को उतारने की तैयारी कर रही है।बता दें कि कंपनी ने Redmi K50i 5G की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है।इसके अलावा एक और रिपोर्ट भी सामने आई है जिससे sale date, color variants और Storage options के बारे में पता चला है। Redmi ने ट्वीट कर बताया है कि ये आगामी Redmi Mobile फोन को 20 जुलाई को भारत में उतारा जाएगा।

इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फोन के दो वेरिएंट्स होंगे, एक 6 GB RAM के साथ 128 GB Storage variant तो वहीं दूसरा 8 GB RAM के साथ 128 GB Storage verient।कलर वेरिएंट्स की बात करें तो स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट्स हैं, स्टेल्थ ब्लैक, फैंटम ब्लू और क्विक सिल्वर।

Redmi K50i 5G specifications (संभावित)

  • Display: इस रेडमी स्मार्टफोन को Redmi Note 11T Pro का ही रीब्रैंडेड वर्जन बताया जा रहा है तो ऐसे में फीचर्स भी एक समान हो सकते हैं।डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6।6 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिल सकता है।
  • Processor: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है।
  • Camera: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरे मिल सकते हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर मिल सकता है। Selfie के लिए phone के front में 16 MP का कैमरा सेंसर होगा।
  • Battery: 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5080 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें

Follow us on Facebook

Leave a Comment

close