Redmi K60 Series Specifications: Redmi K60 Series की लीक्स आनी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि अभी रेडमी ने Redmi K50 Series के ही सभी फोन्स को लॉन्च नहीं किया है, लेकिन Upcoming Smartphones की डिटेल्स भी सामने आने लगी है। आइए हम आपको रेडमी के इस Upcoming Smartphones सीरीज के बारे में बताते हैं।
Redmi ने अभी तक Redmi K50 Series को समाप्त भी नहीं किया है और अभी से इस सीरीज के नेक्स्ट जेनरेशन Redmi K60 की लीक्स आनी शुरू हो गई है। Redmi K60 Series की कुछ डिटेल्स ऑनलाइन लीक हुई हैं। लेकिन चीन के एक लोकप्रिय टिप्सटर ने इस अपकमिंग फोन सीरीज की कुछ मजेदार डिटेल्स को लीक किया है। हाल ही में टिप्स्टर Digital Chat Station ने आगामी Redmi K60 Series के कुछ खास फीचर्स लीक कर दिए हैं। टिप्स्टर का दावा है कि कंपनी अपनी अगली रेडमी के60 सीरीज के साथ Dual platform strategy को अपना सकती है और इस सीरीज को Snapdragon और Dimensity दोनों ही chipsets के साथ लॉन्च कर सकती है।
लीक्स के अनुसार Redmi K60 series को Xiaomi 12S Pro की तरह ही चिपसेट variant में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने आईटी होम के जरिए Redmi K60 Series के बारे में कुछ मुख्य जानकारियों को लीक किया है। टिप्स्टर के लीक के अनुसार यह फोन दो chipsets- Dimensity और Snapdragon के साथ दो अलग-अलग variants में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi K60 Series Specifications leak
टिप्स्टर के अनुसार यह चिपसेट TSMC’s के 4nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा। इसका मतलब है कि ये फोन Qualcomm के टॉप-नॉच Snapdragon 8+ Gen1 Soc और मीडियाटेक के Dimensity 9000+ Soc चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
लीक्स मे बताया गया है कि Redmi K60 series में flexible 2K screen होगी और इसमें selfie camera के लिए सेंटर में punch-hole display दिया जा सकता है। फोन का primary camera 50MP sensor के साथ आ सकता है, जो कि Sony IMX766 sensor का एक modified version हो सकता है। Redmi K60 Series के स्मार्टफोन्स में In-display fingerprint scanner और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। फिलहाल टिप्स्टर ने बैटरी और फास्ट चार्जिंग स्पीड से जुड़ी कोई भी सटीक जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें –
Follow us on –