Summer Essentials Cool Audio Gadgets to Travel: गर्मियों में घूमने के दौरान बेहद काम आएंगे ये 5 गैजेट्स

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

Summer Essentials Cool Audio Gadgets to Travel: गर्मियां अपने चरम पर चल रही हैं और आमतौर पर हर कोई इन दिनों का पूरा आनंद लेने के लिए समुद्र तट, पहाड़ या अन्य जगहों पर घूमने जाने का प्लान बनाता है। हम आपको गर्मियों में मनोरंजन को बढ़ाने के लिए कुछ शानदार गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में Realme Buds Air, Mi Portable Bluetooth Speaker, Noise Flair, boAt Rockerz 550 Bluetooth Headphones और OnePlus Bullets Wireless Z2 शामिल हैं। हमने आपके लिए सबसे बेस्ट रहने वाले गियर्स की लिस्ट तैयार की है, जिनके Features और Specifications इस प्रकार है।

Summer Essentials Cool Audio Gadgets to Travel
Summer Essentials Cool Audio Gadgets to Travel

Realme Buds Air: Cool Audio Gadgets

Features और Specifications की बात की जाए तो Realme Buds Air 3 में बेहतरीन ऑडियो परफॉर्मेंस मिलता है। Realme में ANC ऑफ के साथ 30 घंटे की कंबाइंड बैटरी लाइफ और एएनसी ऑन होने के साथ करीब 22 घंटे तक चल सकती है। प्रत्येक ईयरबड में ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं जो कि 42dB नॉयज रोकने में मदद करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। यह SBC और AAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं।

अगर आप बेहतरीन Sound Quality, Powerful Noise कैंसलेशन और एक दमदार कंपेनियन ऐप के साथ एक बेस्ट फीचर सेट चाहते हैं जो Android और IOS दोनों पर काम करता है तो Realme Buds Air 3 से बेस्ट कुछ नहीं है। ये ईयरबड्स स्किल डिजाइन, लाइट वेट होने के साथ Features और दमदार Sound प्रदान करते हैं।

मजबूत बनावट, शानदार लुक और पूरी बैटरी पावर के साथ best earbuds में से एक हैं। उपलब्धता की बात की जाए तो Realme Buds Air 3 को Realme की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और नजदीकी ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। Price की बात की जाए तो Realme Buds Air 3 की कीमत 3,999 रुपये है।

Mi Portable Bluetooth Speaker

Features और Specifications की बात की जाए तो Mi Portable Bluetooth speaker में 16W स्पीकर सेटअप दिया गया है जो कि हाई क्वालिटी साउंड प्रदान करता है। इस स्पीकर में ड्यूल EQ मोड हैं और यह वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Mi Portable Bluetooth स्पीकर में 2600mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार full Charge होने पर 13 घंटे तक चल सकती है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ v5.0 दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें एक वाटरप्रूफ रेटिंग IPX7 दी गई है। यह ट्रू वायरलेस स्टीरियो को सपोर्ट करता है। उपलब्धता की बात करें तो Mi Bluetooth स्पीकर को Mi.com से खरीदा जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो Mi Portable Bluetooth Speaker की कीमत 2,499 रुपये है।

OnePlus Bullets Wireless Z2

Features और Specifications की बात की जाए तो OnePlus Bullets Wireless Z2 में 12.4 mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो थंपिंग बीट्स के लिए डीप बेस प्रदान करते हैं। सेफ्टी के लिए इनमें IP55 रेटिंग गई है जो कि पानी और स्वेट से बचाव प्रदान करती है। कॉल के दौरान आपके ऑडियो को बूस्ट करने के लिए AI सीन-मॉडल एल्गोरिथम दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्शन दिया गया है जो कि 10 मीटर की रेंज प्रदान करता है। उपलब्धता की बात करें तो OnePlus Bullets Z2 को OnePlus की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो OnePlus Bullets Wireless Z2 की कीमत 1,999 रुपये है।

Noise Flair: Cool Audio Gadgets

Features और Specifications की बात की जाए तो Noise Flair में 10 mm ड्राइवर दिए गए हैं जो कि बेस हैवी आउटपुट प्रदान करते हैं। बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी मिलती है। यह टच कंट्रोल के साथ आने वाला पहला नेकबैंड है जो काफी रिस्पॉन्सिव है। Noise Flair ब्लूटूथ 5.0 से लैस है जो डिवाइस के साथ good connections बनाए रखता है।

Battery Backup की बात की जाए तो यह 10 मिनट के चार्ज पर कुल 35 घंटे लगातार प्लेबैक और 8 घंटे के प्लेबैक का दावा करता है। बेहतर क्वालिटी के लिए ईयरफोन ड्यूल माइक्रोफोन सेटअप और क्वालकॉम ईएनसी सपोर्ट के साथ आते हैं। उपलब्धता की बात की जाए तो यह gonoise.com पर उपलब्ध है।

boAt Rockerz 550 Bluetooth Headphones

Features और Specifications की बात की जाए तो boAt Rockerz 550 Bluetooth Headphones में 50 mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी मिलती है। Battery Backup की बात की जाए तो इसमें 500 mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार charge होने पर 20 घंटे तक चल सकती है।

boAt के इन Bluetooth Headphones में AUX पोर्ट दिया गया है जो कि वायर्ड कनेक्शन के लिए बेस्ट है और इंटीग्रेटेड कंट्रोल दिया गया है जो कि वॉल्यूम कंट्रोल के लिए है। यह ब्रांड दावा करता है कि हेडफोन को एग्रोनोमिकल डिजाइन और कंफर्टेबल फील के लिए आराम दिया गया है। Price की बात की जाए तो boAt Rockerz 550 Bluetooth Headphones की कीमत 1,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें

Follow us on Facebook

Leave a Comment

close