Tecno Spark 8 Launch, MediaTek Helio G85 और 50MP कैमरा समेत दमदार फीचर्स से लैस

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

Tecno Spark 8 Launch: Tecno Spark 8P की भारत में एंट्री हो गई है। 7GB तक की RAM और 50 MP के प्राइमरी कैमरा से लैस इस फोन में कंपनी कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। फोन की कीमत 11 हजार रुपये से कम है।

Tecno Spark 8
Tecno Spark 8

Budget smartphone segment में नए Handset- Tecno Spark 8P की एंट्री हो गई है। Tecno का यह Latest smartphone 4GB RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। खास बात है कि कंपनी इसमें मेमरी फ्यूजन फीचर दे रही है, जो फोन की रैम को 7जीबी तक बढ़ा देता है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। टेक्नो स्पार्क 8P की कीमत कंपनी ने 10,999 रुपये रखी है। इसे देश भर में सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Tecno Spark 8P Features & Specifications

फोन में कंपनी 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले ड्यूड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। टेक्नो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 4जीबी के LPDDR4X रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन 3जीबी तक की वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसकी रैम 7जीबी हो जाती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दे रही है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 पर काम करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

General
BrandTecno
ModelSpark 8P
Launched in IndiaNo
Dimensions (mm)164.51 x 76.05 x 8.85
Battery capacity (mAh)5000
Display
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.6
TouchscreenYes
Resolution1080x2408 pixels
Pixels per inch (PPI)480
Hardware
Processor makeMediaTek Helio G70
RAM4GB
Camera
Rear camera50-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front cameraUnspecified
Software
Operating systemAndroid 11
Connectivity
Wi-FiYes
GPSYes
BluetoothYes
FMYes
Sensors
Fingerprint sensorYes
Proximity sensorYes
Ambient light sensorYes

ये भी पढ़ें

Follow us on Facebook

Leave a Comment

close