Vivo T1X To Launch In India: जानिए धमाकेदार फीचर्स

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

Vivo T1X To Launch In India: Vivo भारत में अपने नये smartphone Vivo T1X को लॉन्च करने वाला है। Vivo के तरफ से आने वाला यह एक एंट्री लेवल smartphone है। इस smartphone के लॉन्च होने से पहले ही इससे जुड़ी Details Leak हो गए है। Leaked Details से पता चलता है कि यह अपनी कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त smartphone होने वाली है। इस smartphone में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 680 SoC का इस्तेमाल किया है। एंट्री लेवल smartphone होने के बावजूद इस smartphone में कंपनी ने 4-layer cooling technology का इस्तेमाल किया है।

Vivo T1X To Launch In India
Vivo T1X To Launch In India

Vivo T1X Specifications: Vivo T1X To Launch In India

Vivo ने अपने इस smartphone में 6.58 इंच के display का इस्तेमाल किया है। यह एक Full HD+ display है और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Performance के लिए इस smartphone में Qualcomm Snapdragon 680 processor का इस्तेमाल किया है। इसके AnTuTu Score देखें तो यह लगभग 2 लाख 76 हजार के पास स्कोर करती है। इस smartphone के स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 4GB/8GB RAM और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है।

इसके back में कंपनी ने triple rear camera setup का इस्तेमाल किया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50-megapixel का,अल्ट्रा वाइड कैमरा 8-megapixel और 2-megapixel का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-megapixel का कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo T1X में 18W fast charging के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। इस smartphone में कंपनी ने Vivo Energy Guardian टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक की मदद से इस smartphone के बैटरी को लम्बे समय तक चलाया जा सकता है और साथ ही बैटरी अगर चार्जिंग या फिर इस्तेमाल की वजह से गर्म हो भी जाए तो खराब नहीं होती।

Display6.58-inch
Resolution1080×2408 pixels
Front Camera8-megapixel
Rear Camera50-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel
ProcessorQualcomm Snapdragon 680
RAM4GB, 8GB
Storage64GB, 128GB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 12

Vivo T1X Price

इस smartphone को 2 variants में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें आपको 4GB और 8GB RAM के साथ 64GB और 128GB storage मिल सकता है। इसके 4GB RAM 64GB storage की कीमत 11,499 रुपये रखी जा सकती है। वहीं अगर इसके 8GB RAM और 128GB storage की कीमत 16,000 से 18,000 रुपये के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें –

Follow us on Facebook

Leave a Comment

close