Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, 108MP कैमरा और 4300mAh बैटरी के साथ

Photo of author

By Shailesh Kumar Singh

Xiaomi 12 Lite smartphone ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया गया है। इसमें तीन रियर कैमरा दिए गए हैं जिनमें मेन सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है। फोन को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें 4,300mAh बैटरी दी गई और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। यह वजन में हल्का है और मात्र 179 ग्राम का है।

Xiaomi 12 Lite
Xiaomi 12 Lite

Xiaomi 12 Lite एक डुअल सिम फोन है जिसमें Octa core Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट दिया गया है। फोन Android 12 आधारित MIUI 13 पर चलता है। इसमें 6.55 इंच का Full HD+ AMOLED पैनल मिलता है।

Xiaomi 12 Lite price

Xiaomi 12 Lite तीन Storage variants में आता है जिनमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज का पहला वेरिएंट है, जो $399 (लगभग 31,600 रुपये) में आता है। दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज का है जो $449 (लगभग 35,600 रुपये) में आता है। तीसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज का है जिसकी कीमत $499 (लगभग 39,600 रुपये) है। फोन को तीन रंग – ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi 12 Lite specifications

Xiaomi 12 Lite एक Dual Sim फोन है जिसमें Octa core Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट दिया गया है। फोन Android 12 आधारित MIUI 13 पर रन करता है। इसमें 6.55 इंच का Full HD+ AMOLED पैनल मिलता है जिसका Aspect Ratio 20:9 है। इसमें 2,400 x 1,080 pixels resolution दिया गया है। फोन में 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिवाइस HDR10+ और डॉल्बी विजन के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट दिया हुआ है।

Xiaomi 12 Lite में Triple Rear कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो कि सैमसंग HM2 सेंसर है। इसके साथ में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सैमसंग GD2 सेंसर के साथ 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें दिया गया है। Xiaomi सेल्फी ग्लो फीचर के साथ इसमें ऑटोफोकस भी मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type-C, NFC, Bluetooth v5.2, और Wi-Fi 6 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्टीरिओ स्पीकर्स दिए गए हैं और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। Xiaomi 12 Lite में 4,300mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। फोन के डाइमेंशन 159.30 x 73.70 x 7.29mm और वजन 173g है।

Display6.55-inch (1080×2400)
ProcessorQualcomm Snapdragon 778G
Front Camera32MP
Rear Camera108MP + 8MP + 2MP
RAM8GB
Storage256GB
Battery Capacity4300mAh
OSAndroid v12

ये भी पढ़ें

Follow us on Facebook

Leave a Comment

close